विश्व विकलांग दिवस का दिव्यांगों ने किया बहिष्कार, नगरी निकाय, पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग
दमोह:दमोह कर्म निष्ठा विकलांग उत्थान एवं समाज कल्याण समिति के द्वारा दमोह नगर में एक रैली निकालकर विरोध जताया गया ।प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें पिछले 2 वर्षों में कोई कार्यवाही ना होने पर नाराजगी जाहिर की गई है । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 2 वर्षों में दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा नहीं मिली है, न हीं शासकीय आवास का लाभ मिला ना शौचालय का और ना ही इनकी पेंशन में बढ़ोतरी की गई है, यह आज भी परेशान हैं। मध्यप्रदेश में 15 लाख विकलांग है। लेकिन जमीनी हकीकत में उन्हें किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इनकी प्रमुख मांगे हैं। दिव्यांग अधिनियम 2016 जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। शासकीय नौकरी में दिव्यांगों को 15% आरक्षण दिया जाए। दिव्यांगों को पेट्रोल चलित ट्राई साइकिल दी जाए ।इसके अलावा नगरी निकाय पंचायत चुनावों में 10% आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। मांगे पूरी ना होने पर यह आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं