आज14 कोरोना केस आये सामने ,पडरिया धोबन के एक ही परिवार के 05 लोग शामिल


दमोह : 03 दिसम्बर 2020
            जिले में आज 14 केस सामने आये हैं। इसमें 06 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है,, मेल मरीज 17, 54, 15, 35, 15, 45, 40 और 50 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 58, 14, 40, 53, 20 और 24 वर्ष शामिल है। इसमें पडरिया धोबन के एक ही परिवार के 05 लोग शामिल हैं।
      इसमें चंडी जी वार्ड हटा से 02, एसपीएम नगर दमेाह से 01, पडरिया धोबन से 08, हटरी से 01, बांसा तारखेडा से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.