जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष पांच पर जानलेवा हमला
दमोह: जमीनी विवाद के ऊपर एक बड़ा खूनी संघर्ष हो गया ।घटना में 5 लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। मामला तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चौरई का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठाकुर प्रसाद ,सरिता ,मंगल सिंह सहित दो अन्य के ऊपर ग्राम के ही लक्ष्मण, राधे सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर धारदार हथियार से हमला किया, घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है, घायल पहले तेंदूखेड़ा थाने पहुंचे जहां उनका मुलाहिजा तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा था ।डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दमोह रेफर कर दिया। घायल तेंदूखेड़ा से सीधे दमोह पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को घटना के संबंध में जानकारी दें। जिसके बाद घायलों को डायल हंड्रेड के माध्यम से जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया ।जहां उनका उपचार चल रहा है