दमोह नगर में पानी पर बवाल , महिला पर कुल्हाड़ी से हमला

दमोह: दमोह नगर में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है। दमोह की सियासत ही पानी पर हमेशा चलती है। पानी पर बवाल भी होते रहते हैं ।यह बवाल थमने का नाम नहीं लेते हैं। भले ही करोड़ों रुपए की राशि पानी के नाम पर खर्च कर दी गई हो ।लेकिन आज भी स्थिति में विशेष सुधार नहीं है। पानी पर आए दिन विवाद सामने आ जाते हैं। नगर के सिविल वार्ड नंबर 1में नगर पालिका के द्वारा जल सप्लाई की जाती है। बताया जाता है कि महिला पानी भरने गई थी ।इसी बीच एक युवक ने महिला को पानी भरने से मना किया ,महिला नहीं मानी तो युवक ने महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । सिविल वार्ड नंबर 1 निवासी रजिया बानो उम्र 30 वर्ष नगर पालिका की जल सप्लाई होने पर कब्रिस्तान में पानी भरने गई थी। महिला पानी भरने लगी ।तो युवक ने विवाद किया और इसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया। महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया है। महिला के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है ।पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है ।महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.