वन विभाग पहुंचा अतिक्रमण हटाने तो ,महिला जली आग से वन विभाग के अधिकारियों पर आग लगाने का आरोप
दमोह: रजपुरा थाना अंतर्गत हरदूटोला के पास आदिवासी परिवार के द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसकी जानकारी विभाग को थी ।विभाग के द्वारा अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया गया ।इसी बीच 6 दिन पहले महिला के द्वारा एक आवेदन देकर प्रशासन को यह स्पष्ट कर दिया था ।अगर उसका अतिक्रमण हटाया गया तो वह आग में कूद जाएगी ।आज जब अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, तो महिला और वन विभाग के हमले के बीच विवाद प्रारंभ हो गया इसी बीच जैसे ही महिला आग से जलने लगी ।तो मौके पर मौजूद अधिकारी घबरा गए ।परिवार के लोगों के द्वारा इस आग को बुझाया गया ।महिला 50% लगभग जल चुकी है ।जैशा की पत्नी लाली आग से जली है। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी लगने के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे ।वहीं 108 एंबुलेंस की मदद से जब महिला हटा पहुंची तो वहां मौजूद पुलिस के द्वारा मीडिया को कवरेज से रोका गया ।संपूर्ण प्रशासन घटना को दबाने का प्रयास कर रहा है। महिला के द्वारा 12 से अधिक अधिकारियों पर उसे जलाने का आरोप लगाया है पहले भी आदिवासी अंचल में लगातार शिकायतें सामने आती रही है ।जब आदिवासी परिवारों को जमीन के पट्टे नहीं मिले हैं ।काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं । मध्य प्रदेश एकता परिषद के द्वारा उनकी आवाज को उठाया गया था। दमोह पहुंचकर भी इनके द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई थी। अब चुकी महिला ने आग लगाई है। मामला तूल पकड़ रहा है। ऐसे में अधिकारी घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस के अधिकारी का कहना है। मामले की जानकारी लगी थी। मामले में जांच जारी है।