पुलिस ने किए चार अवैध गैस सिलेंडर जप्त ,एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
दमोह(पथरिया)शहर में खिलौनों की तर्ज पर अवैध रूप से रसाेई गैस सिलेंडर बेचे जा रहे। छोटे गैस सिलेंडरों को तो दुकानों के बाहर प्रदर्शनी की तरह सजाकर रखा जा रहा है। इन सिलेंडरों की रिफिलिंग भी आसानी से दुकानों में हो जा रही है, जो अपने आप में खतरे का सबब है। पथरिया थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 14 में गुरुवार की रात्रि त्रिलोक विश्वकर्मा के घर से 4 अवैध रूप से रखे घरेलू गैस सिलेंडर कीमती 8 हज़ार रुपये को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पथरिया पुलिस थाने लाया गया। पथरिया थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया गया की सूचना पर वार्ड क्रमांक 14 निवासी त्रिलोक विश्वकर्मा के घर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर रखे होने की सूचना मिली थी पथरिया पुलिस रात में दबिश दी एवं चार खाली गैस सिलेंडर बरामद किए एवं पुलिस ने त्रिलोक विश्वकर्मा को थाने लाकर पूछताछ की जिसमें संबंधित व्यक्ति के पास कोई भी गैस सिलेंडर संबंधी कागजात नहीं मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पथरिया थाना प्रभारी बृजेश पांडे का कहना है कि जिस व्यक्ति के घर से गैस सिलेंडरों को जप्त किया गया है उसके पास संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे और संबंधित व्यक्ति की स्टील फैब्रिकेशन की दुकान है संभवत बाहर इन अवैध गैस सिलेंडरों का उपयोग अपने दुकान में करता है। इसके पहले भी इस प्रकार की कार्यवाही में अन्य व्यक्ति से अवैध सिलेंडर जप्त कर चुके हैं