प्रदेश के मुखिया ने किया ऐलान ,कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक नहीं खुलेंगे स्कूल 31 मार्च 2021 तक रहेंगे बंद
भोपाल: प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की इसके बाद काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। विशेष प्रकार के इंतजाम होंगे ।तो वही कक्षा 1से लेकर आठवीं तक की परीक्षा नहीं होंगी न हीं स्कूल लगाए जाएंगे। 9 बी क्लास के छात्र छात्राओं को हफ्ते में 1 से 2 दिन की अनुमति होगी। मध्यप्रदेश में लॉक डाउन के बाद से स्कूलों में ताला है कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को किसी भी विषय में परेशानी होने पर संबंधित विषय के शिक्षक से स्कूल में मार्गदर्शन ले सकते हैं । कोविड-19 काल के चलते शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी बड़ी चुनौतियां हैं। Covid-19 के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को लेकर भी बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।