शराब के नशे में आरक्षक जला आग से
दमोह ;दमोह पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक मनोज अठ्या आग से जल गया है। बताया जाता है ।कि मुकेश कॉलोनी मे रहने वाला मनोज अठ्या आरक्षक शराब पीने का आदी है ।आज भी शराब पीने के दौरान जलती हुई ।बीड़ी प्लास्टिक चटाई के ऊपर गिर गई,जिसके बाद आग लग गई। आरक्षक के दोनों पैर के ऊपर जलने के निशान है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह आरक्षक का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। आरक्षक का इलाज जारी है। विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो