लावारिस अवस्था में मिली कार , कार छोड़कर भागने वाले युवक सीसीटीवी में कैद,क्षेत्र में सनसनी,26/11 से खड़ी है कार,
दमोह: नगर कोतवाली के अंतर्गत तीन गुल्ली क्षेत्र में श्री हनुमानजी के मंदिर के पीछे कपिल कांत तिवारी के घर के सामने एक कार 26 नवंबर से खड़ी है । 26 नवंबर को12बजकर 12 मिनट पर इस कार को खड़ा किया गया ।कार को खड़ा करने वाले युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए ।वहीं कार को लावारिस स्थिति में छोड़कर युवक फरार हो गए। यह कार लावारिस स्थिति में खड़ी है इस संबंध में वह रहने वाले रहवासियों के द्वारा पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई ।दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई ।एक कार लावारिस स्थिति में खड़ी है, इसकी जांच की जाए, आखिर क्यों यह कार खड़ी करके युवक भाग खड़े हुए हैं। वही कार छोड़ने के पीछे की मंसा क्या है। कार का मालिक कौन है। महाराष्ट्र पासिंग यह कार है। इसका नंबर ,mh-46Bk 2965 है ।