दिल्ली के किसान आंदोलन को दमोह के कांग्रेसियों का समर्थन ,सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर आकर केंद्र सरकार का जताया विरोध,


दमोह- दिल्ली में किसानों का एक बड़ा आंदोलन चल रहा है यह आंदोलन इसलिए है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने कृषि अध्यादेश लाकर 3 नए कृषि कानून बनाए हैं ।इन कानूनों से किसानों को नुकसान हो रहा है ।ऐसा किसानों का मानना है। जिसके चलते लगातार पिछले 10 दिनों से किसानों का बड़ा आंदोलन जारी है ।सरकार और किसानों के बीच लगातार वार्ता होने के बावजूद अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है ।जिसके चलते संपूर्ण देश पर अलग-अलग तरह से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं दमोह जिले में भी आज कांग्रेस के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। एक विशाल रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। केंद्र सरकार से कृषि अध्यादेश वापस लिए जाने की मांग रखी गई। इस दौरान कांग्रेसी ने जमकर नारेबाजी की केंद्र और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया
कांग्रेस के द्वारा जहां केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसियों के बीच फोटो सेशन की होड़ लगी रही ।अपने आप को जेस्ट श्रेष्ठ बताने की होड़ में कई वरिष्ठ कांग्रेसी अलग जाकर खड़े हो गए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रतन चंद जैन जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नितिन मिश्रा सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ,लालचंद राय, मुरसलीन कुरैशी पवन गुप्ता सुनील आनंद गौरव पटेल सहित काफी तादाद में कांग्रेस जन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.