ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर एक की मौके पर मौत ,एक घायल

दमोह जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ।एक बार पुन:असमय ही एक युवक को काल के गाल तक इस रफ्तार के कहर ने पहुंचा दिया। बालाकोट में रहनेवाले एक युवक की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहन पिता माधु लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी बालाकोट एवं रत्नेश पिता लखन लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी बालाकोट अपने मित्र को छोड़ने के लिए दमोह आए थे ।हिरदेपुर के समीप मित्र को छोड़ने आए थे ।और जब यह मित्र को छोड़कर वापस जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में सचदेव नर्सरी के समीप पुल के पास नए ढाबे के करीब एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक घायल हो गए ।घटना में मोहन लोधी की मौत हो गई है। जबकि रत्नेश लोधी गंभीर रूप से घायल है ।घटना की जानकारी परिजनों को लगी, तो परिजन जिला अस्पताल पहुंचे ।परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है ।पुलिस अस्पताल पहुंच रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी ।वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया दमोह जिले में इसी तरह से तेज रफ्तार वाहन बड़ी वाहन दुर्घटनाओं को घटित कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.