दो पक्ष में हो रहे विवाद को सुलझाने गये, युवक पर चाकू से हमला
दमोह :दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत बिलवारी मोहल्ले में रहने वाले नीरज पिता स्वर्गीय श्याम बिहारी रैकवार उम्र 27 वर्ष के ऊपर चाकू से हमला किया गया है। बताया जाता है। मोहल्ले में एक विवाद चल रहा था। शराब पीकर लोग विवाद कर रहे थे ।जब नीरज रैकवार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। तभी दोनों पक्ष नीरज के घर पहुंचे और विवाद करते हुए उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। युवक चाकू लगने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।पुलिस में भी एफ आई आर दर्ज कराई गई है। दमोह नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है