पानी पर ,मुर्दाबाद के नारे
दमोह: दमोह शहर में ठंड के मौसम में जल संकट गहराता जा रहा है ।शहर के अनेक भागों में पानी नहीं है ।पानी को लेकर महज 48 घंटे पूर्व एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था ।और अब पानी को लेकर मुर्दाबाद के नारे सुनाई देने लगे हैं ।दमोह नगर पालिका शहर में जल आपूर्ति नहीं कर पा रही है ।इसके चलते लोगों में नाराजगी है ।सुबह बजरिया वार्ड के लोगों ने पहुंच कर ,मुर्दाबाद के नारे लगाए, उपयंत्री के विरोध में नारेबाजी की काफी देर तक हंगामा होता रहा है। पहले कुप्पे को हाथों में लेकर यह प्रदर्शन हुआ। काफी देर तक हंगामा होता रहा। जानकारी लगने के बाद नगर पालिका सीएमओ वी,डी,कतरौलिया मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास किया ।लेकिन लोग आश्वासन नहीं पानी चाहते हैं पिछले 35 वर्षों में यह आश्वासन का पानी पी रहे हैं भले ही पानी की समस्या हल करने में पानी घर तक ले जाने में इनका पानी निकल जाता है। लोगों का यह भी कहना है नगर पालिका ने इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए ,पानी उनके घर नहीं पहुंचा। तो अब नगर पालिका के फिल्टर प्लांट पर धरना आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा ।जिसकी जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी ।हम आपको बता दें दमोह कलेक्टर निवास के समीप बने फिल्टर प्लांट पर हंगामा हुआ है।
- दो पक्ष में हो रहे विवाद को सुलझाने गये, युवक पर चाकू से हमला
- कुआं नुमा बोरवेल में फंसे युवक की मौत, 5 घंटे से अधिक समय तक चला रेस्क्यू