कुआं नुमा बोरवेल में फंसे युवक की मौत, 5 घंटे से अधिक समय तक चला रेस्क्यू

दमोह; तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी अंतर्गत के पौड़ी ग्राम में विट्ठल यादव पिता सोने सिंह यादव उम्र 30 वर्ष जो कि खेत पर था। बोरवेल टाइप कुए में पानी की मशीन का सेक्शन पाइप साफ कर रहा था ।तभी अचानक मिट्टी वाला यह कुआं धस गया ।युवक लगभग 20 फुट गहरे कुआ में मिट्टी में दब गया। प्रशासन को जानकारी लगी लगभग साडे 5 घंटे तक चार जेसीबी मशीनों की मदद से बचाने का प्रयास किया गया ।एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी । एसडीएम गगन विसेन ,एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया ,तेजगढ़ थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ,इमलिया चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल भी मौके पर थे ।युवक की जान बचाने के काफी प्रयास किए गए ,लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई। उसकी मौत हो गई ।युवक की मौत के बाद ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है ।काफी बड़ा हादसा हुआ ।एक युवक की मौत हो गई है ।पुलिस के द्वारा मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.