स्वच्छता सर्वेक्षण मुख्य समारोह में किया गया दमोह नगर पालिका को सम्मानित


दमोह : स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (Swacch Sarvekshan 2020) में बेहतर परिणाम देने वाले नगरीय निकायों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया है। भोपाल में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में दमोह नगर पालिका को सम्मान फलक प्राप्त हुआ। समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी एवं तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने सम्मान प्राप्त किया बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में दमोह नगर पालिका 4242 शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में 80 वां स्थान प्राप्त किया था एवं मध्य प्रदेश में 17 बा स्थान एवं सागर संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे दमोह के जागरूक नागरिकों द्वारा सहयोग किया गया था, जिससे कि हमें अंडर 100 में एवं सागर संभाग में तीसरे नंबर पर आए।
वही तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में हमारी टीम द्वारा 24 घंटे मेहनत करके दिन-रात सफाई कार्य एवं अन्य कार्य किए जिससे कि यह रैंकिंग प्राप्त हुई एवं सभी सफाई कर्मियों को बधाई देते है

Leave a Reply

Your email address will not be published.