सास की प्रताड़ना से तंग आकर, दामाद ने खाया जहर


दमोह: दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ एक वॉर्ड बाय के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। मांगंज वार्ड 5 निवासी वार्ड बॉय का नाम मुकेश दुबे है ।मुकेश दुबे के द्वारा बताया गया,कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में उनकी सास थी ,कोविड-19 के खतरे के चलते मैं उन्हें दमोह लेकर आया था।तब से सास उनके घर पर हैं ।प्रतिदिन पति-पत्नी में विवाद करा देती हैं ।इस बात से मुकेश दुबे परेशान था। मुकेश दुबे का कहना है कि कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बात सुनने को तैयार नहीं होती ।उल्टा पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी देती है ।आज भी जब उनके द्वारा धमकी दी गई ,तो मुकेश दुबे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है । जो वार्ड बॉय दूसरे मरीजों को सेवाएं देता था ।उसी का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।अस्पताल चौकी प्रबंधन को भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जानकारी दी गई है ।युवक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.