ट्रेन के सामने कूद कर जान देने का प्रयास किया युवक ने


दमोह: पथरिया थाना अंतर्गत पथरिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने युवक कूदकर जान देने का प्रयास किया। इसी बीच युवक को ट्रेन के इंजन के जोरदार टक्कर लगने के साथ वह दूर जाकर गिरा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा को जानकारी दी गई ।एंबुलेंस मौके पर पहुंची, घटनास्थल से युवक को उठाया गया ।उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में दाखिल किया गया ,डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं युवक की गंभीर स्थिति को देखने के बाद डॉक्टर के द्वारा से दमोह रिफर किया जा रहा है। युवक नाम दीपेश पटेल पिता शंकर पटेल निवासी बासा पथरिया बताया गया है युवक का कहना है कि, वह अपने परिवार से परेशान है ।जिसके चलते उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पथरिया पुलिस के द्वारा मामले में शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.