पावर ग्रिड प्रबंधक के घर में लाखों की चोरी मामले में ,पुलिस के हाथ अब तक खाली
दमोह: दमोह देहात थाने के सागर नाका चौकी क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया था ।पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक के.पी
यादव के घर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी ।सोना चांदी नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था । प्रबंधक छुट्टी मनाने इलाहाबाद के प्रयागराज गए थे ।जब वह वापस लौटे थे ,तो देखा कि चोरी की वारदात घटित हुई है ₹3लाख10हजार कैश ,सोने की अंगूठी 6 ,मंगलसूत्र कई कीमती आभूषण सोने की चूड़ियां आदि चोर चोरी कर ले गये थे ।पुलिस ने जल्दी चोरों को पकड़ने का दावा भी किया था ।लेकिन आज तक चोर नहीं पकड़े गए ।28 अक्टूबर को चोरी हुई थी पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले थे ,जिसमें चोरों के आने और जाने की तस्वीर है कैद थी ।लेकिन आज तक चोर नहीं पकड़े जा सके ।पुलिस की कार्यप्रणाली पर इसलिए भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है ,क्योंकि पहले भी यहां पर चोरी हो चुकी है ।इसके संबंध में आज तक कोई जानकारी नहीं लग पाई ।काफी सुरक्षित एरिया यह माना जाता है ,जहां पर चोरी की घटना घटित हुई है ।पुलिस के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से पीड़ित पक्ष सागर रेंज के आईजी से मिलकर उचित कार्यवाही की मांग कर चुका है ,लेकिन देहात थाना पुलिस इस संबंध में अब तक चोरों की तलाश नहीं कर पा रही है ।वैसे भी जिले में कई चोरियों के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली कुछ खास नहीं रही है ।महीनो में पुलिस चोरों को नहीं तलाश पाई है ।चोरी की हो रही लगातार वारदातों के बाद चोरों की बल्ले-बल्ले है, जबकि पुलिस के हाथ सिर्फ कागज को काला करना रह गया है ।ऐसा नजर आ रहा है।