धान खरीद के बाद किसानों को की गई वापस ,दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ,भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
दमोह: भारतीय किसान संघ के द्वारा दमोह कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान पहले कुछ कहा सुनी हुई, जिसके बाद जमकर नारेबाजी हुई माहौल गरमा गया।भारतीय किसान संघ दमोह कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़ा हुआ था, पुलिस एवं कलेक्ट्रेट अधीक्षक के द्वारा सामंजस्य से बनाते हुए एसडीएम दमोह गगन विसेन को ज्ञापन सौंपने पर किसान संघ को राजी किया गया। भारतीय किसान संघ ने वर्ष 2017 खरीफ सीजन में एमएसपी पर उड़द की खरीदी की गई थी ।सरकार के नुमाइंदों के द्वारा तोल का विवरण भुगतान की राशि का शासकीय पत्र भी दिया था । बाद में किसानों को 3100 रुपए क्विंटल की राशि दी गई है,शेष भुगतान आज तक नहीं हुआ। वर्ष 2017 में धान की खरीदी की गई हजारों क्विंटल धान किसानों को वापस की गई ।दोनों ही मामलों में उचित कार्यवाही अधिकारियों पर किये जाने की मांग के साथ 2019 में खरीफ फसलें बर्बाद हो गई थी ।जिसका मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वे कराया था ,,लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ ,किसान काफी परेशान है ।उचित कार्रवाई की मांग भारतीय किसान संघ ने की है