बुलेरो वाहनों में हुई आमने सामने की टक्कर में 9 हुए घायल 4 की हालत गंभीर

दमोह:(हटा ) सोमवार शाम गैसाबाद थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम सकोर और पुरैना के पास दमोह पन्ना मुख्य मार्ग के मोड पर दो बुलेरो वाहनों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो जाने का घटना क्रम सामने आया है। प्राप्तजानकारी के अनुसार एक बुलेरो वाहन सवार लोग कनकपुरा से सड़वा गमी में बैठकर वापस घर आ रहे थे, वही दूसरे बुलेरो वाहन सवार ओली कार्यक्रम को सम्पन्न कर अमानगंज लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों वाहनों के चालको की लापरवाही के चलते आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अंकित पिता रमेश दहायत 20 वर्ष, हल्की बाई पति बालक दास यादव उम्र 30 वर्ष, बोरा यादव उम्र 55 वर्ष, मिल्लू यादव, रुक्मण यादव, अनिता यादव, कमल यादव, बिन्नू यादव, लीला मुंडा, आदि घायल हो गए। जिन्हें 108 वाहन के माध्यम से हटा सिविल अस्पताल इलाज हेतु लाया गया। जिसमें 4 की हालत गंभीर होने के चलते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह कमसे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना क्रम के बाद गैसाबाद थाना पुलिस भी मोके पर पहुंची। जिन्होंने अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.