किसानों के समर्थन में कांग्रेस, बंद का असर आया नजर
दमोह :किसानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया गया था। किसानों के द्वारा नए कृषि अध्यादेश के विरोध किया जा रहा है ,इसे वापस लिए जाने की मांग की जा रही है। दिल्ली में लगातार करीब 12 से 13 दिन से आंदोलन चल रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किसानों के बंद को समर्थन दिया है ।दमोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन के द्वारा आम जनमानस से बंद करने की अपील की गई थी आज इसका व्यापक असर भी देखने को मिला मुख्य मार्केट सुबह से बंद नजर आ रहा है। वहीं अन्य मार्केट कहीं बंद तो कही खुले नजर आ रहे हैं ।सुबह से कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सड़कों पर है ।लोगों से बंद की अपील कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में यह बंद है ।अन्नदाता किसान सड़कों पर है ,आंदोलनरत हैं ।कांग्रेस सहित लगभग 13 दलों के द्वारा इस बंद को समर्थन दिया गया है।

केंद्र सरकार पर इस कानून को वापस लिए जाने के लिए लगातार किसान दबाव बनाए हुए हैं ।अब तक कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, 9 दिसंबर को एक बार पुन: केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल और किसानों के बीच वार्ता होनी है ,इसी बीच भारत बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है। भारत बंद का केंद्र सरकार पर कितना असर नजर आता है। यह 9 तारीख को स्पष्ट होगा ।वही उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता सहित छत्तीसगढ़ में किसानों को भारी समर्थन मिल रहा है।
दमोह कृषि उपज मंडी मे आज बंद है वही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं