नगर परिषद का कमाल पीएम आवास के पात्रों को अधिकारियों ने बना दिया अपात्र
दमोह: नगर परिषद पटेरा के द्वारा पात्र हितग्राहियों को अपात्र बनाने का लगातार खेल जारी है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है, बिना सर्वे बिना किसी जांच के ही अपात्र बना दिया गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है ,काफी तादाद में लोग दमोह कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां शिकायत दर्ज कराई ।अधिकारियों से कहा इनके घर को देख लिया जाए किस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हो गए, समझ नहीं आता। पत्र भी जारी नहीं किया गया ।नगर परिषद द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई ,जो आशियाने का सपना था टूट गया ।काफी आक्रोश गरीब परिवारों में दिखाई दे रहा है । पटेरा नगर परिषद जहां पर भ्रष्टाचार चरम पर रहा हैं। आंदोलन हुए कई तरह की जांच हुई एक बार पुन: प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र अपात्र बनाने का खेल जारी हैं। पटेरा नगर परिषद के अंतर्गत रहने वाले स्थानीय लोग नगर परिषद के बाबू पर पैसे मांगने भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगा रहे हैं। प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।