पथरिया शहरी मार्ग पर मजबूतीकरण और चौडीकरण कार्य एजेंसी को कार्यपालन यंत्री ने दिया नोटिस 10 दिन में कार्य शुरू करें अन्यथा अनुबंध समाप्ति की होगी कार्यवाही
दमोह : दमोह जिले के के पथरिया तहसील मुख्यालय में पथरिया शहरी मार्ग पर मजबूतीकरण और चौडीकरण कार्य जिसकी लंबाई 900 मीटर हैं, का कार्य बंद हैं, यह कार्य मेसर्स जय गौदन सरकार कंस्ट्रक्शन कंपनी सेवढ़ा जिला दतिया द्वारा लिया गया हैं।
इस सबंध में कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग श्री जे.पी. सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्य एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है कि 10 दिन में अपना कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा 10 दिन में कार्य प्रारंभ नही करने पर विभाग द्वारा अनुबंध समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। श्री सोनकर ने यह भी बताया कि समयावधि अनुबंध अनुसार समाप्त हो गई, प्रावधान अनुसार 2 बार समय वृद्धि दी जा चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 हैं। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि कोरोना काल में कार्य बंद रहा, फिर विभाग ने काम शुरू करने के निर्देश दिए। एजेंसी के ठेकेदार को कोरोना हो गया और फिर मुंह में केंसर की जानकारी एजेंसी द्वारा देते हुए बताया कि उनका इलाज दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चल रहा हैं, यह भी एजेंसी द्वारा कहा गया है कि 10 दिन में काम शुरू कर दिया जायेगा।