आज 12 कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने
दमोह : 08 दिसम्बर 2020
जिले में आज 12 केस सामने आये हैं। इसमें 04 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 50, 49, 50, 32, 55, 25, 52 और 65 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 38, 23, 22 और 48 वर्ष शामिल है।
इसमें देवरी मानपुरा हटा से 01, बादंकपुर से 01, खजरी से 02, न्यु पुलिस लाईन दमोह से 01, मेहता बगीचा दमोह से 01, दमोह से 01, आजमखेडा से 01, हटा से 03, बडापुल दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।