आज 07कोरोना केस आये सामने
दमोह : 09 दिसम्बर 2020
जिले में आज 07 केस सामने आये हैं। इसमें 02 फीमेल मरीज और 05 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 42, 52, 31, 49 और 40 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 20 और 26 वर्ष शामिल है।
इसमें जबलपुर नाका दमोह से 01, विवेकानंद नगर से 02, किल्लाई नाका दमोह से 01, शक्ति नगर दमोह से 01, दमोह से 01, सिविल वार्ड 08 से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।