जनता की तकलीफें दूर करना मेरा मुख्य ध्येय 24X7 आमजन की सेवा के लिए हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान जल्द शुरू होगी जनसुनवाई
दमोह : 10 दिसम्ब्रर 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनताकी समस्याएं दूर करना उनका सबसे मुख्य ध्येय है। वे 24 घंटे आमजनकी तकलीफें दूर करने के लिए उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि मेरे जीवन का सार ही यही है कि जनता के कल्याण के लिए अधिकसे अधिक कार्य हों। जिला स्तर पर भी कलेक्टर्स आम लोगों कीसमस्याएं दूर करते हुए सुशासन स्थापित करें। कलेक्टर्स-कमिश्नर्सकान्फ्रेंस के द्वितीय चरण में आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियोकान्फ्रेंस द्वारा जिला और संभाग स्तर के अधिकारियों से चर्चा करते हुएकहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जनसुनवाईकार्यक्रम शीघ्र ही पुन: प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही हर महीने केपहले सोमवार को कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस होगी, इसके लिए राज्यऔर प्रत्येक जिले का डैशबोर्ड बनाया जाएगा। अगली कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस 4 जनवरी 2021 को होगी। आज की कान्फ्रेंस मेंमुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेकजौहरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कान्फ्रेंस के द्वितीय चरण में स्व-सहायता समूहों, कोविड-19, एक जिला-एक उत्पाद, खाद्य आपूर्ति, आयुष्मान कार्ड, मिलावट से मुक्ति के अभियान, धान उपार्जन, स्वामित्वयोजना, स्वेच्छानुदान प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर्स और कमिश्नर्स सेचर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रेष्ठकार्य करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र हैं। योजनाओं की लक्ष्य प्राप्तिमें पीछे रहने वाले जिले अपने प्रयास बढ़ाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेकहा कि सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाइन, औचक निरीक्षण कीव्यवस्थाओं के साथ वे आमजन के साथ निरंतर जुड़े हुए हैं। कान्फ्रेंस केसंबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिस्टम की अव्यवस्थाएं दूरकरने का यह प्रभावी उपकरण है। यही सुशासन का मंत्र भी है। आजकी कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री कार्यालय से कलेक्टर्स को भेजी गई समाचार-पत्र की कतरनों के संबंध में भी की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्तकी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गड़बड़ियों को ठीक करने केलिए समाचार पत्रों की खबरें सशक्त माध्यम हैं। यदि समाचार त्रुटिपूर्ण हैतो उसका प्रतिवाद संबंधित विभाग द्वारा करवाया जाना चाहिए। यदिसमाचार तथ्यपूर्ण है तो अव्यवस्था या शिकायत के संबंध में दोषीव्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही