गाली देने पर देवरानी जेठानी में विवाद जमकर चली लाठी ,पत्थर
दमोह :कलयुग में जो भी हो वह कम है , लगातार रिश्तो को कलंकित करने वाली घटना सामने आ रही है । हमेशा ही जेठानी देवरानी में दो सगी बहनों जैसा प्यार हुआ करता था लेकिन अब कलयुग में नए नए विवाद सामने आ रहे हैं ऐसा ही विवाद सामने आया देहात थाना के सागर नाका चौकी अंतर्गत देवरान से ,जहां पर देवरानी जेठानी के मध्य विवाद हो गया ।गाली देने पर यह पूरा विवाद हुआ। पारिवारिक विवाद ने बड़ा रूप लिया, जिसके बाद देवरानी जेठानी के सिर में गंभीर चोट आई है लाठी ईट पत्थर दोनों पक्षों की ओर से चले हैं, घायल महिलाओं को जिला अस्पताल लाया गया ,।जहां उनका उपचार चल रहा है प्रीति पति भानु अहिरवार उम्र 35 वर्ष, साधना पति कमलेश अहिरवार उम्र 40 वर्ष के मध्य विवाद हुआ है। मामले में पुलिस की जांच जारी है घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।