बीती रात से अब तक 6 वाहन दुर्घटनाएं आई सामने ,एक की मौत 5 से अधिक घायल
दमोह :रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी है दमोह जिले में लगातार वाहन दुर्घटना सामने आ रही हैंबीते 12 घंटे की बात की जाए तो बीती रात से अब तक 6 से अधिक वाहन दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है। नोहटा थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी जिस की मौके पर मौत हो गई है ,उसकी पहचान नहीं हो सकी है ,डायल हंड्रेड के माध्यम से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
वहीं दूसरी घटना पटेरा थाना अंतर्गत जहां पर एक जीप ने टू व्हीलर में टक्कर मार दी ,जिसमें बिहारी आदिवासी उम्र 50 वर्ष घायल हो गया है ।
तीसरी घटना बटियागढ़ थाना अंतर्गत सामने आई साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मारी गोपाल रैकवार उम्र 20 वर्ष घायल हो गया है, जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
चौथी घटना गैसाबाद थाना अंतर्गत घटी जहां 65 वर्षीय वृद्ध को ऑटो ने टक्कर मार दी ,जिसके बाद वृद्ध एक पैर टूट गया है। ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक ऑटो चला कर बाइक में टक्कर मारी है। बहीं पांचवीं घटना जोरतला से सामने आई जहां पर बाइक सवार खड़े हुए थे। पीछे से आरहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं ।जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। इसका नाम गोविंद उम्र 25 वर्ष निवासी जोरतला है ।
वही छठवीं घटना तेजगढ़ थाना अंतर्गत घटी है जहां पर सतथरु से हिनौती जा रहे बाइक सवार विजय पिता छोटेलाल लोधी को एक फोर व्हीलर ने टक्कर मारी, युवक का पैर फैक्चर हो गया है। शुक्रवार का दिन वाहन दुर्घटनाओं का दिन रहा 6 वाहन दुर्घटना से 12 घंटे में सामने आ चुकी हैं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।वही 5 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, घायलों का उपचार जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।