केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
दमोह: केंद्रीय मंत्री दमोह सांसद पहलाद पटेल आज पहुंचे दमोह पहुंचने के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा कहा लोकतंत्र विश्वास पर करने वाले सम्मान करने वाले लोग हैं जितने भी लोग हैं चाहे वह किसी भी दल या विचारधारा की हो पश्चिम बंगाल में जो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ उससे सभी लोग दुखी गुस्से में है। हम हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे वही कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने पर उन्होंने ट्वीट के माध्यम से उनका अभिनंदन किया, इसका मतलब साफ है कि कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब शब्द कम पड़ जाते हैं तब आदमी बदसलूकी पर उतारू होता है ।ममता बनर्जी की जो भाषा थी, इसका मतलब है तथ्य समाप्त हो गए हैं हताशा निराशा टीएमसी में है, दूसरी बात जब जनाधार जाने लगता है, तब सत्ता हिंसा का सहारा लेती है। यह दोनों बातें भारतीय जनता पार्टी के विजय का मार्ग प्रशस्त करती है ।लेकिन एक संविधान की मर्यादा के तहत पश्चिम बंगाल सरकार के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए ,यह आम उपेक्षा है ।केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल भी पश्चिम बंगाल के एक बड़े क्षेत्र के प्रभारी हैं 21 दिसंबर से लगातार उनकी रैलियां प्रारंभ हो रही है ।उनका कहना है, मुझे खुशी होती है ऐसी परिस्थिति में पार्टी ने मुझे दायित्व सौंपा है।