10 बीएलओ अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी


दमोह : 11 दिसम्बर 2020
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने 10 बीएलओ को अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये जाने के आरोप में म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम-1965 एवं लोकप्रतिनिधित्व नियम-1950 का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपने कर्तव्य के प्रति घोरलापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जारी आदेश में उन्होंने कहा बतायें कि आपके द्वारा इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)-1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही की जायें। इस सबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा मे संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के अनुसार मतदाता सूची का प्रांरभ प्रकाशन 15 जनवरी 2021 तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जाना हैं जिसके तहत प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह एन एस हसन एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक मनोज कुमार राज द्वारा निरीक्षण के दौरान 10 मतदान केन्द्र पर बीएलओ उपस्थित नहीं पाये गये।
विधानसभा क्षेत्र 55 दमोह के बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 132 बीएलओ राधा चौहान, मतदान केन्द्र क्रमांक 133 भाग-2 के बीएलओ रानू साहू, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 भाग-3 के बीएलओ संजय अहिरवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 85 भाग-1 के बीएलओ तेजीलाल अहिरवार,मतदान केन्द्र क्रमांक 86 भाग-2 के बीएलओ मनोज तंतुवाय, मतदान केन्द्र क्रमांक 87 भाग-3 के बीएलओ मिथलेश दुबे, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 भाग-1 के बीएलओ काशीराम रैकवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 96 भाग-2 शेख सैफुद्दीन, मतदान केन्द्र क्रमांक 97 भाग-3 के बीएलओ रज्जाक खान एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 98 भाग 4 के बीएलओ अनुज कुमार रतले को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.