14 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार पुलिस में मामला दर्ज
दमोह:दमोह देहात थाने की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है ।जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ,घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी भी नाबालिग है। जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत ग्राम निवासी नाबालिग के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता 14 वर्ष की है, जबकि आरोपी 17 वर्ष का है ।बीती रात से किशोरी कहीं गायब हो गई थी, लगातार परिजन के द्वारा तलाश की गई ।एक पहाड़ी के समीप दोनों को देखा गया। बाद में किशोरी ने घर पर बताया उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना हुई है ।परिजनों के द्वारा जबलपुर नाका चौकी पहुंचकर इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले में आगे कार्रवाई जारी है