सड़क हादसे में 2 की मौत 1 गम्भीर रूप से घायल
सड़क हादसे में 2 की मौत 1 गम्भीर रूप से घायल
दमोह(बटियागढ़) दमोह छतरपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम बरकुयाँन पुलिया के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तिओ की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से रेफर किया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर ने घटना की जानकारी लगते ही वाहन की तलाश के लिए नरसिंहगढ़ चौकी तक वाहन का पीछा किया ,खबर लिखे जाने तक अभी तक वाहन का पता नहीं चला है ।मृतक ग्राम शहनाई पिपरिया के बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बरकुयाँन पुलिया के पास देर रात सफारी कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वन्ही एक अन्य घायल को गम्भीर हालत में इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पिपरिया शहनाई गांव निवासी सेवक सिंह लोधी,कलु सिंह लोधी एक अन्य सहयोगी माखन सिंह के साथ लग्नोत्सव कार्यक्रम से गांव वापिस लौट रहे थे तभी पुलिया के पास दमोह की तरफ आ रही सफारी गाड़ी ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी घटना की सूचना पर डायल 100 वाहन की मदद से तीनों को स्वस्थ्य केंद्र बटियागढ़ लाया गया जंहा सेवक सिंह और कलु सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,बटियागढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वन्ही मृतको के परिवार में मातम पसरा हुआ है शादी की खुशियां मातम में बदलने से शोक की लहर हैं।