काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन शुरू
दमोह पथरिया नगर की मुख्य सड़क जो पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है, टेंडर तो हुआ लेकिन काम नहीं हुआ ।लोक निर्माण विभाग के द्वारा यह टेंडर दिया गया था ,लेकिन काम नहीं हो पाया ,कई बार ज्ञापनो का दौर चला, यहां तक कि मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए, अल्टीमेटम भी दिया गया, कि अगर सड़क नहीं बनी धरना प्रदर्शन प्रारंभ होगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया जल्द ही सड़क बनाई जाएगी, लोग आश्वासन में 10 जनों तक शांत रहे ,लेकिन जब आश्वासन पूरा नहीं हुआ ।तो पथरिया निवासी जो की धूल से कीचड़ से परेशान है जरा सी बारिश में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है, एक महिला की जान भी जा चुकी है, इस सड़क के निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन के साथ 3 दिन के बाद चक्का जाम करने जैसी है चेतावनी दे रहे है इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों तक जानकारी है मामला चुकी पथरिया का है ऐसे में सवाल खड़े हो जाते हैं की इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आखिर क्या कर रहे हैं? जनता को क्यों आंदोलन करने पड़ रहे हैं। 2 किलोमीटर की सड़क है पूर्व विधायक लखन पटेल ने ऐसे स्वीकृत कराया था रेलवे स्टेशन से पुलिस थाने तक मार्ग बनना है ।पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया है, कि 15 दिवस पर कार्य नहीं होता, तो टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी ।
लेकिन सड़क का काम प्रारंभ नहीं हुआ। स्थानीय लोग काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे हैं। ऐसे में देखने लायक होगा कि कब तक सड़क बन पाती है