खबर का असर ,धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
खबर का असर धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
दमोह: पथरिया में सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था ।जिसकी खबर प्रमुखता से प्रशासन तक पहुंचाई गई, प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे, जहां पर धरने पर बैठे लोगों को बताया गया कि 14 दिन के अंदर अगर सड़क का काम प्रारंभ नहीं होता तो ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। धरना स्थल पर बैठे लोग काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं इसी बीच प्रशासनिक नुमाइंदों मनाने के लिए पहुंचे हैं, प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा, लोगों ने बताया कि किस तरह की समस्याएं हैं ।वही 14 दिन का आश्वासन मिलने के बाद यह धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है।