सरपंच की मोटरसाइकिल चोरी मामले में, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़े चोर


दमोह: नोहटा थाना अंतर्गत सरपंच पति सड़क हरदुआ धन सिंह लोधी की मोटरसाइकिल उनके घर के सामने रखी हुई थी, 11 दिसंबर की रात में अज्ञात चोर इसे चुरा कर ले गए थे ।जिसके बाद लगातार चोरों की तलाश की जा रही थी ,पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, बीती रात जानकारी लगी कि दो युवक पेट्रोल खरीद रहे हैं ।जब इन युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि ,उनकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया है, और साथ में ही कई तरह के कबूलानामा उनके द्वारा किए गए ।इसके बाद सरपंच धन सिंह लोधी दौलत सहित ग्राम के लोग दोनों युवकों के साथ प्लांटेशन में पहुंचे जहां चोरी गई मोटरसाइकिल को जप्त किया गया ।वही चोरी करने वाले दो अन्य चोर भी गिरफ्तार हुए, पूरे समय पुलिस मौजूद रही ।जिसके द्वारा चोरों को पकड़ा गया, चोरो से पूछताछ की जा रही है कि पहले भी कितनी मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं ।साथ ही एक नाबालिग भी गैंग में शामिल है। मामले में पुलिस की कार्यवाही चल रही है, चोरो के द्वारा वन विभाग के प्लांटेशन में इन वाहनों को छुपा कर रखा गया था। माडनखेड़ी के रहने वाले हैं चोर ,स्थानीय लोगों की मदद से चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.