बीजेपी किसान विरोधी -राज्यसभा सांसद श्री पटेल
दमोह:राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा आज दमोह में किसानों को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया, राजमणि पटेल ने पहले दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है, लगातार किसानों को भ्रमित किया जा रहा है ,किसानों की मांगों को नहीं माना जा रहा है ,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मानते हुए ,कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए ।वही राजमणि पटेल द्वारा दमोह में 2 किसानों द्वारा की गई आत्महत्या पर बोलते हुए कहा गया कि प्रशासन मामले में लीपापोती करने में लगा हुआ है ,उनके द्वारा किसानों के घर जाकर उनसे पूछताछ की गई तो परिजनों ने बताया कि किसान काफी परेशान थे ,उनको फसलों की सिंचाई को लेकर समस्याएं खड़ी हो रही थी, और काफी कर्ज था ।यही वजह थी, कि दोनों किसानों ने आत्महत्या की है ।वे सरकार से दोनों किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं ।इस प्रेस वार्ता के दौरान किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नितिन मिश्रा पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर राय ,के अलावा बड़ी तादाद में कांग्रेसी मौजूद रहे।