दमोह विधानसभा जीतेगी बीजेपी ,केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
दमोह विधानसभा जीतेगी बीजेपी केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
दमोह :दमोह विधानसभा में उपचुनाव चुनाव होना है ।कांग्रेस से बीजेपी में चले जाने के बाद उपचुनाव की तैयारियां बीजेपी में जोर शोर से चल रही है ।प्रशिक्षण लगाए जा रहे हैं ,कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है , कार्यकर्ता ही प्रत्याशी को जिताने का काम करता है, तैयारियां की जा रही हैं ।इसी बीच केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री पहलाद पटेल का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उनका कहना है, दमोह में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत का परचम लहरायेगी ,बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा किसी भी चुनाव के लिए तैयार रहती है। इसके पीछे के कारणों का भी उनके द्वारा बताया गया, मंत्री श्री पटेल ने कहा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण चल रहा है। पार्टी के नेता पार्टी के कार्यकर्ता एक सूत्र में बंधे रहते हैं ,इसलिए वह किसी भी चुनाव के लिए तैयार रहते हैं। और यही जीत की मुख्य वजह भी होगी ।
कांग्रेस की तैयारी
वहीं कांग्रेस में देखा जाए तो लगातार नेताओं के दोरे चल रहे हैं, प्रदेश प्रभारी 17 दिसंबर को सागर में संभागीय बैठक ले रहे हैं ,तो वही अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गए ।जिससे विधानसभा चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है ,पिछले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी ,इस चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है ।जीत का ताज किसके सिर बंधेगा यह तो जनता तय करेगी।