रफ्तार का कहर ,जीप ने मारी बाइक सवार को टक्कर
दमोह :नोहटा थाना अंतर्गत हथनी के समीप बाइक सवार को जीप ने टक्कर मार दी है।घायल रितु आदिवासी निवासी रामनगर को जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा से दाखिल कराया गया ,घटना के संबंध में बताया जाता है, युवक मगरोन से अपनी बहिन के घर किसी विशेष काम से जबेरा जा रहा था ,बीच रास्ते में तेज रफ्तार जीप चालक ने लापरवाही पूर्वक जीप चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक का पैर फैक्चर हो गया है। युवक ने बताया कि वह काफी धीमी गति से सड़क किनारे जा रहा था ,सामने से तेज रफ्तार जीप आ रही थी, जिसका चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, सीधे आकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद वही गिर गया ।उसका पैर फैक्चर हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा को जानकारी दी गई, जब वह मौके पर पहुंची तो उसे इलाज के लिए दाखिल कराया गया हैं। जहां उसका उपचार चल रहा है ।युवक वाहन का नंबर नहीं देख पाया है। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।