श्री सिद्ध क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम में भक्तों का मेला


दमोह: श्री सिद्ध क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में वैसे तो प्रत्येक सोमवार को भक्तों की भीड़ होती है। लेकिन सोमवार के दिन पढ़ने वाली अमावस्या के दिन भक्तों की विशेष भीड़ होती है ,आज सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में भक्त पहुंचने का क्रम जारी है, शाम तक हजारों लोग दर्शन करेंगे ।सुबह महा आरती में ही हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे ।भगवान श्री जागेश्वर नाथ की नगरी में धर्म की गंगा बह रही है ।लोग इस पवित्र पावन स्थान पर आकर भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा प्रगट करते हैं। सोमवती अमावस्या के चलते आज विशेष रुप भक्तों की उपस्थिति है। पूजन अर्चन विधि विधान से यहां पर संपन्न कराया जा रहा है ।खरमास लगने के पूर्व भक्तों के द्वारा भोले बाबा को मनाने का प्रयास किया गया, मां भगवती के दर्शन किये गया, श्री राम दरबार ,श्री राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन किये गए ,सोमवार को पढ़ने वाली अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करना विशेष शुभ माना जाता है इसी के चलते सुबह से ही हजारों की तादाद में भक्तों ने पुण्य धर्म नगरी श्री जागेश्वर धाम पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.