ओबीसी महासभा युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष बने कृपाशंकर


ओबीसी महासभा युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष बने कृपाशंकर
मतीन रजा…..
लालबर्रा-
ओबीसी महासभा बालाघाट जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी की अनुशंसा पर एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरे की सहमति पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष परिहार द्वारा ग्राम बघोली (लालबर्रा) निवासी ओबीसी हितेषी साथी कृपाशंकर साटोने को ओबीसी महासभा युवा मोर्चा लालबर्रा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिससे युवाओं में हर्ष व्याप्त है।

नवनियुक्त युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष श्री साटोने से अपेक्षा की गई है, कि वे पूर्ण समर्पण, अनुशासन, कर्मनिष्टा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ ओबीसी समाज के हितो को ध्यान में रखते हुए ओबीसी की सभी जातियों के साथ सामंजस्य बनाकर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। चर्चा में नवनियुक्त ओबीसी युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष कृपाशंकर साटोने ने बताया कि ओबीसी वर्ग के हक औऱ अधिकारों का पूरी निष्ठा, लग्न, ईमानदारी से कार्य कर ओबीसी के कार्याे को जन-जन तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.