शांति भंग की आशंका में इटियाथोक पुलिस ने दो आरोपियों पर की कार्यवाही
शांति भंग की आशंका में इटियाथोक पुलिस ने दो आरोपियों पर की कार्यवाही। पवन कुमार द्विवेदी/गोंडा खबर है गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक क्षेत्र की जहां परसियागूदर के रहने वाले बिंदेश्वरी पुत्र राम अनुज पांडे को मारपीट करने व शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है वही कर्मडीह कला निवासी समीर पुत्र शकील को भी शांति भंग की आशंका के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।