आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर उप जिलाधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी एसडीएम करनैलगंज ने तीन पर कराई एफ आई आर दर्ज


आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर उपजिलाधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी, एसडीएम करनैलगंज ने आचार संहिता उल्लंघन में दर्ज कराई 03 एफआईआर*

एसडीएम तरबगंज ने 172 वाहनों की चेकिंग कर काटा 68 हजार 500 का चालान

एसडीएम मनकापुर ने वाहन चेकिंग में पकड़े 172470 रूपए, जांच में सही मिलने पर छोड़ा
पवन कुमार द्विवेदी/गोंडा
सोमवार को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर उपजिलाधिकारियोंद्वारा कार्यवाही की गई जिसमें एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती के निर्देशन में एफएसटी (3) विधानसभा गौरा प्राभारी डॉ सतीश कुमार वर्मा, श्रीपति प्रभारी एफएसटी (2), उ0नि0 प्रेमानंद, हे0का0 बृजेश मद्धेशिया, का0 सचिन कुमार, का0 अभिषेक पटेल के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु भोपतपुर में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान हथियागढ़ से भोपतपुर की तरफ आने वाली पिकप यूपी42सीटी1360 को रोककर चेक किया गया। चेकिंग में गाड़ी में चालक व एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। पिकप वाहन में पनीर व अन्य दुग्ध उत्पाद लदा हुआ था। चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी से 1लाख 72हजार 470 रूपये बरामद हुये जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना छपिया भेजा गया। जाँच के क्रम में एफएसटी (3) द्वारा उक्त रूपयों के संबंध में गहनता से जाँच की गयी तो पाया गया कि चालक राजाराम पुत्र सन्तराम निवासी नियाजपुर बनकटवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या व उसका सहकर्मी चक्रधारी पुत्र महादेव निवासी लालगंज पायरखास थाना छपिया जपनद गोण्डा राधिका डेयरी कम्पनी हरीशपुर जलालाबाद (अयोध्या) में काम करते हंै। चालक व कर्मी कम्पनी द्वारा निर्मित पनीर व अन्य दुग्ध उत्पाद विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करने व रूपयो का कलेक्शन करने के पश्चात वापस अयोध्या जा रहे थे। बरामद 172470 रूपयों के संबंध में चालक व सहकर्मी के पास वैध बिल व कागजात पाये गये। जाँचोपरान्त संतुष्ट होने पर उनसे लिखित प्रार्थना पत्र लेने के पश्चात उक्त बरामद 172470 रूपयो को चालक व सहकर्मी को मय वाहन सुपर्द कर छोड़ दिया गया।
   वहीं तहसील करनैलगंज में एसडीएम करनैलगंज हीरालाल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निषाद पार्टी के डा0 संजय निषाद के विरूद्ध थाना परसपुर व कोतवाली करनैलगंज में तथा समाजवादी पार्टी के खरथरी निवासी संतोष सिंह के विरूद्ध कोतवाली करनैलगंज में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
    तहसील तरबगंज में एसडीएम कुलदीप सिंह द्वारा भी 172 वाहनों की गहन तलाशी कराई गई। जिसमें लोगों पर 68 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं एसडीएम सदर द्वारा दर्जी कुआं चैराहा तथा अन्य कई स्थलों पर चेकिंग कर आचार संहिता का अनुपालन कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.