यात्रा रद्द : इंदौर से दुबई जाने वाली साप्ताहिक उड़ान में मिले 13 यात्री कोरोना संक्रमित
इंदौरl इंदौर से दुबई जाने वाली साप्ताहिक उड़ान में आज फिर जाने वालों में 13 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गये जिन्हें फ्लाईट में जाने से रोका गया lउड़ान में कुल 98 यात्री दुबई के लिए रवाना होने थेl गौरतलब है कि देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत हवाई यात्रा से पहले सभी यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य है। साथ ही दुबई सरकार ने देश में आने से पहले हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की कोरोना जांच जरूरी की है। इसी के चलते इंदौर हवाईअड्डे पर सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। इसके पहले भी हर उड़ान में जाने से पहले की जाने वाली जांच में कोरोना पाजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है l