ध्वजारोहण, देश भक्ति गीत, हिन्दी भाषण ओजस्वी कविता पाठ
इंदौर। सिका विद्यालय स्कीम नंबर 78 में 73 वें गणतंत्र दिवस का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिका एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विजय लक्ष्मी अयंगार ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।
मुख्य अतिथि डॉ. विजय लक्ष्मी अयंगार ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में सभी उपस्थितजन को राष्ट्रीय दिवस पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति देकर पर्व मनाने को कहा और अपने कर्त्तव्यपथ पर लगातार अग्रसर रहकर तन्मयता, दृढ़ता से अपना कार्य करने की प्रेरणा दी।
ध्वजारोहण के पश्चात् देशभक्ति गीत, हिन्दी भाषण ओजस्वी कविता पाठ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एस.एम.सी. कन्वेनर शिवन विश्वनाथन, सहित शिक्षकगण, प्राचार्य उपस्थित थे। मुख्य रूप से सिका पेट्रन वी.एस.मणि, कमेटी मेम्बर डॉ. रेवती अरूणकुमार उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य सिका-78 एस.एल.गोर्या, उपप्राचार्य अनिल कुमार व्यास, प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका गिरिजा कुमार, समस्त शिक्षकगण, गणमान्यजनों की उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि परिचय शिक्षिका श्रीविद्या अयंगार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सपना जैन ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षिका स्मिता सराफ ने किया एवं विद्यार्थियों व उपस्थितजनों को मिठाई वितरित की गई।