भूत बनकर कर रहे थे फ्रेंक रोका तो कर दी मारपीट, तीन पर केस दर्ज
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत स्टेडियम के पास तीन युवक भूत बनकर आने-जाने वाले लोगों को डरा रहे थे। उसी समय एक बाइक सवार अपने बच्चों के साथ वहां से निकला तो उसे भी डराया। जिस पर उसने कहा कि ऐसा नहीं करो कोई अनहोनी हो सकती है। इसी बात पर तीनों लोगों ने मिलकर बाइक चालक व उसके पुत्रों की मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
फरियादी मदन राठौर पुत्र हरिचरण राठौर उम्र 45 साल निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी ने अपने लडके जय राठौर, हेमन्त राठौर के साथ थाना आकर शिकायत दर्ज करवाई कि 25 जनवरी को वह अपनी बाइक से दोनों लडकों जय व हेमन्त को लेकर घऱ से लकी गार्डन शादी में खाना खाने जा रहा था जब रात 9 बजे करीब मीर गार्डन के सामने पहुंचा तभी सामने रोड पर कुछ लडके खडे थे जिनमें से तीन लडके जुनैद खान, गोलू खान तथा बोबी खान निवासी स्टेडियम रोड मेरी बाइक के सामने आ गये जिनमें एक लडका आगे नकली बाल लगाये काले कपडे पहने था और तीनों ने बाइक रोक ली जिस पर मैंने कहा कि ऐसी हरकत क्यों कर रहे हो कोई डर जाएगा इसी बात पर उन्होंने गाली-गलौंज करना शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया तो तीनों ने मेरे लडके जय राठौर, हेमन्त राठौर की लात घूसों से मारपीट की। जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।