गणतंत्र दिवस पर पशुपतिनाथ मंदिर में हुआ झण्डावंदन
भारतीय वेशभूषा में नजर आये समाज के पदाधिकारी
भोपाल। गणतंत्र दिवस पर श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा में गरिमापूर्ण ढंग से झण्डावंदन किया गया। कोरोना प्रोटोकॉंल का पालन करते हुए समाज के बन्धुओं ने भारतीय वेशभूषा में राष्ट्भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही रात्रि में परिसर में रंग बिरंगी रोशनी की गई।
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने झण्डावंदन किया। कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष डोलराज भण्डारी, लिलामणी पाण्डे, रामू शर्मा, समाज के सलाहकार लोकनाथ तिमिल्सेना, घनश्याम वेल्वासे, रमेश राणा, लोकमणी घिमिरे सहित समाज के पदाधिकारी, व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।