संबल योजना के तहत लंबित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जायें-कलेक्टर श्री तरूण राठी
दमोह : कलेक्टर श्री तरूण राठी ने अधिकारियो से कहा है कि संबल योजना के तहत लंबित शिकायतें निराकृत कर ली जायें। नगरीय निकायों के अधिकारी भी इस तरह लंबित प्रकरणों का निराकृत वे भी सुनिश्चित कर लें। शिक्षकों के समस्या निवारण शिविर की पूर्ण जानकारी तैयार कर अवगत कराया जायें। श्री राठी आज समय-सीमा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मछुआरों और पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड लक्ष्यानुसार वितरण, दी गई समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने खाद्य नियंत्रक से कहा कि जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानों की जानकारी, उन्हे दिये गये निर्देशानुसार शाम तक उपलब्ध करा दी जायें। आधार सीडिंग कार्य के संबंध में बताया गया 95 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है। उन्होंने उप-संचालक पशु चिकित्सा और सांची मिल्क के अधिकारियों से नये मिल्क रूट शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत से ग्राम सगरा गौशाला कार्य के संबंध में चर्चा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों के संबंध में कलेक्टर ने कहा सभी जगह काम तेजी से कराये जायें। उन्होंने पटेरा की नर्सरी में मार्ग की समस्या के निराकरण के संबंध में सीईओ जनपद पंचायत और तहसीलदार पटैरा से कहा शीघ्र कार्रवाई कर निराकृत कर लिया जायें।
कलेक्टर श्री राठी ने ग्राम बेलवाड़ा के संबंध में चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि दिेये गये निर्देशानुसार वांछित कार्यवाहियों समय-सीमा में कर ली जायें। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक रेखा पांचाल से कहा कि दोनों मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रूपये की सहायता राशि मुहैया कराई जायें। साथ ही सीईओ जनपद पंचायत को कल्याणी पेंशन और कूप आदि के प्रकरण स्वीकृत कर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही अधिकारियो को ग्राम की समग्र योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा ने बताया संबंधित अधिकारी गांव के भ्रमण में गये है, उनके द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वांछित कार्यवाहियां की जायेंगी।
इस अवसर पर दमोह और पथरिया में आयोजित जन समस्या निवारण शिविरों के संबध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा दोनों जनपदों में आयोजित शिविरों की एकजाई जानकारी तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत की जायें। उन्होंने कहा मांग और समस्या दोनों प्रकार के प्रकरणों को अलग-अलग कर संबंधित विभागों द्वारा निराकरण किया जायें। बैठक में बताया गया 21 दिसम्बर सोमवार से हटा जनपद की पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि वे बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने आदि कार्य में वांछित प्रगति नहीं है, दस दिन शेष है, कार्य में गति लाई जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। साथ ही श्री राठी ने किसान न्याय शिविर का गौस्वरा भेजने तथा बंटवारा-नामांकरण के प्रकरणों का निराकरण के संबंध में चर्चा करते हुए कार्यवाही के लिए कहा।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा कि आयुष्मान योजना तहत हर व्यक्ति का कार्ड बनाया जाना है, एक व्यक्ति को कार्ड रहने पर 5 लाख तक का ईलाज सरकार द्वारा सुविधा दी गई है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रचार-प्रसार करवाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री राठी ने रोजगार मेला के संबंध में चर्चा करते हुए जिला रोजगार अधिकारी को मेले के प्लान करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि राशि हितग्राहियों को भेजने जाने पर ट्रांजिक्शन फेल होने पर अधिकारी इसकी स्वयं समीक्षा करें और इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जायेगा। लापरवाही सामने आने पर संबंधित कर्मचारी की बजाय संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। यह भी कहा कि जिला कोषालय अधिकारी ट्रांजिक्शन फेल होने की जानकारी ग्रुप पर शेयर करेंगे। बैठक में मतदान केन्द्रों के भ्रमण और उसके संबंध में पायी गई कमियों की जानकारी ली गई। बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा प्रतिदिन शाम को 05 बजे क्रमवार विभागों की समीक्षा की जाये।