शिवपुरी जिले के पर्यटन विकास की समीक्षा करेंगे सांसद डॉ केपी यादव
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव 28 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे शिवपुरी जिले के अधिकारियों के साथ जिले में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को लेकर ऑनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में पर्यटन विभाग,पुरातत्व विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में शिवपुरी में पर्यटकों को आकर्षित कर पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ साथ माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के पुनर्वास से सम्बन्धित गतिविधियों का भी जायजा लेंगे।