शादी के बाद दूल्हे के भाई पर हमला
शादी के बीच दूल्हे के भाई पर हमला
दमोह : दमोह नगर के गडरयाऊ मोहल्ले में रहने वाले कैलाश पिता सेवक चक्रवर्ती उम्र 30 वर्ष अपने छोटे भाई की शादी होने के बाद बहू को विदा करके घर लाया था ।इसी बीच दो युवक आए और उनके द्वारा लाठियों से कैलाश के ऊपर हमला कर दिया कैलाश के साथ उसका एक अन्य साथी छुट्टन भी मौके पर मौजूद था जिसने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी डंडों से मारपीट की गई ,छुट्टन के सिर में डंडे से प्रहार किया गया, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया ,जहां उनका उपचार जारी है ,घायल कैलाश ने बताया कि उसे कोई जानकारी नहीं है किस वजह पूरी घटना घटित हुई है छोटे भाई की शादी संपन्न कराने के बाद बहू को लेकर घर आया था और इसी बीच चाय पीने जा रहा था, कि 2 लोगों ने हमला कर दिया ।वार्ड के ही रहने वाले हैं यह युवक जिन्होंने हमला किया ,पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है ।मामले में जांच जारी है।