अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही


खनियांधाना से स्वप्निल जैन की रिपोर्ट

खनियांधाना। नगर की सीमा से लगे जौहरया बीट पर खनियांधाना के डिप्टी रेंजर रवि पटेरिया को सूचना मिली की चाउडी माता मंदिर के पीछे मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा हैं सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ पहुचे डिप्टी रेेंजर रवि पटेरिया ने मौके पर पहुच कर देख कि चाउडी माता मंदिर के पीछे जोहरया पर लगभग 6 घन मीटर तक की मुरम की खुदाई का गडडा हो गया हैं।

जानकारी लेने पर पता चला की मनीराम जाटव नीम तलैया की जेसाीबी टेक्टर खुदाई कर रहे थे और अभी कुद समय पहले ही मौके से वाहन लेकर फरार हो गये हैं जिस पर डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया ने वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुऐ प्रकरण पंजीबद्व कर लिया गया हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.